जिला अस्पताल में 100 ट्राइसाइकिल, 10 व्हील चेयर, 100 बैसाखी, 5-5 काम की मशीन, स्मार्ट केन का वितरण

Azamgarh

आजमगढ़- जिला चिकित्सालय सदर (डी0डी0आर0सी0) आजमगढ़ में अमृत महोत्सव के अवसर पर कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों को कुल 100 ट्राईसाइकिल, 10 व्हील चेयर, 100 बैसाखी, 05 कान की मशीन, 05 स्मार्ट केन का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष, भा0ज0पा0 एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सगड़ी के कर कमलों द्वारा किया गया किया गया। मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों में बहुत प्रतिभा होती है। प्रदेश सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार का प्रयास है कि कोई दिव्यांगजन उपकरणो एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहें।
शशांक सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण आधिकारी, आजमगढ़ द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी, तथा उनके द्वारा यू0डी0आई0डी0प्रोजेक्ट योजना के बारे में बताया गया कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु भारत सकार की एक अनोखी पहल है। दिव्यांजनों को अनेक दस्तावेजों के साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी बल्कि एक कार्ड ही उनकी मूलभूत जानकारी को बारकोड के माध्यम से सुरक्षित रख सकेगा। यू0डी0आई0डी कार्ड भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए पात्र दिव्यांगजनों की पहचान के लिए एक मात्र दस्तावेज होगा। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई दिव्यांगजन जिसकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत हो तो मोर्टराइज्ड ट्राई साईकिल हेतु वेवसाईट पर आनलाईन आवेदन कर शीघ्र ही उपलब्ध करा दें, जिससे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पात्र लाभार्थियों को चयन कर लाभान्वित कराया जा सके।
आज के वितरण कैम्प में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती, जितेन्द्र प्रजापति, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के दुर्गा सिंह, अजय कुमार तथा बचपन डे-केयर सेन्टर आजमगढ़ के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *