
आजमगढ़ । दीदारगंज थाना के पकरौल गांव में मंगलवार की रात को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायका के लोगों ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। दीदारगंज थाना के खरसहनकला गांव निवासी प्रमिला पत्नी स्वर्गीय जगन्नाथ की पुत्री आराधना की शादी वर्ष 2010 में पकरौल गांव निवासी दर्शन पुत्र रामबली के साथ हुई थी। अराधना का मंगलवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार की सुबह ससुराल पहुंचे मृत अराधना की मां ने ससुराल पक्ष के लोगों के हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। प्रमिला का कहना है कि मंगलवार की रात को फोन पर उनकी पुत्री से बात हो रही थी । इस बीच दामाद ने पुत्री के हाथ से फोन छीन लिया था। पुत्री ने अपने पति पर अवैध संबंध का आरोप लगाया था। दूसरे दिन उन्हें बेटी के मौत की खबर मिली। अराधना के तीन पुत्र व पुत्री हैं। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि अराधना ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हैं। थानाध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह ने कहा कि मायका पक्ष की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूछताछ के लिए अराधना के पति को थाने ले आई है।