मुबारकपुर पुलिस ने की चेकिंग, सीसीटीवी कैमरा सही होने पर ही खुलेंगी दुकानें

Azamgarh

मुबारकपुर कस्बा में पुलिस अधीक्षक, सदर क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह के कुशल संचालन में चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। पुलिस की इस कार्रवाई से सराफा व्यापार मंडल व दुकानदार मे कुछ देर के लिए हडकंप की स्थिति हो गई। पुलिस की कार्रवाई देर शाम तक चली।
जिसमे पुलिस ने सभी लोगों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया और चेक किया कि सभी के दुकान का कैमरा और उसके फुटेज आदि सही है कि नहीं। सुरक्षा बिन्दुओं को गहनता पूर्वक परख कर अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि देर रात्रि तक दुकान खुले होने एवं उनकी सुरक्षा के लिए यह चेकिंग व्यवस्था को सुचार रूप देने के लिए स्थानीय पुलिस का अनवरत कार्य जारी रहेगा। सर्राफा एवं दुकानदार जो लाखों रुपए का टर्नओवर करते हैं। इनकी सुरक्षा के लिए दुकाने व रोड और गलियों में सीसीटीवी कैमरा होना अनिवार्य है। चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान सुरक्षा की दृष्टि से चलाया जा रहा है। कहीं पर किसी तरह की अनहोनी से बचा जाए। अगर दुकानदार के पास सीसीटीवी फुटेज एवं उनके कैमरे सही होगे तभी दुकानें खोलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *