
अतरौलिया – क्षेत्र के प्रमुख इंटरमीडिएट तक के विद्यालय शासन के निर्देश पर 16 अगस्त से चालू कर दिए गए। जिसके क्रम में पटेल इंटर कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कोविड-19 नियमो के तहत बच्चों ने पठन-पाठन शुरू किया तो वही गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग ,सैनिटाइजर ,मास्क की व्यवस्था विद्यालय प्रशासन द्वारा कराई गई थी ।विद्यालय में अभी बच्चों की संख्या लगभग 30 % ही रही ।विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोविड-19 का पालन किया गया तथा विद्यालय को दो अलग-अलग शिफ्ट में चलाया गया जिसमें बच्चों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पठन-पाठन शुरू हुआ। विद्यालय लंबे समय बाद खुला तो उत्सुकता में काफी छात्र छात्राएं समय से पहले ही विद्यालय पहुंच गए। विद्यालय में स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा सभी बच्चों को कोविड-19 नियमो का पालन कराया जा रहा है। वहीं सरकार द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन बच्चों व स्कूल प्रबंधन द्वारा कड़ाई से किया जा रहा है। पटेल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता दिनेश सिंह ने बताया कि बच्चों को स्कूल में 50% उपस्थिति के साथ दो अलग-अलग शिफ्ट में पढ़ाया जा रहा है। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अलग-अलग टेबल पर बैठाया जा रहा है तथा गेट पर ही उनका थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजर कर उन्हें कमरे में भेजा जा रहा है। स्कूल ख़ुलने के बाद बच्चों की उपस्थिति लगभग 40 % ही रही।