


अतरौलिया बाजार के मुख्य चौराहे पर हुई घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश है। बता दे कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचली पुर गाँव निवासी संजय पांडे पुत्र हीरालाल पांडे अतरौलिया थाना क्षेत्र के पलिया बाजार में शुभम जन सेवा केंद्र के नाम से बैंकिंग चलाता है मंगलवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे अतरौलिया बाजार में स्थित यूनियन बैंक से ₹155000 निकाल कर अपनी गाड़ी की डिग्गी में रखकर जाने लगा ,पहले से ही घात लगाकर बैठे उच्चको को द्वारा रेकी करके उसके पीछे पड़ गए बैंक से चंद कदमों की दूरी पर ही संजय पाण्डेय अपनी बाइक खड़ा करके सब्जी लेने लगा वह सब्जी ले रहा था कि उच्चको द्वारा उसकी डिग्गी में रखे ₹155000 निकाल कर फरार हो गए सब्जी लेने के पश्चात जब वह अपनी डिग्गी खोलकर पैसा चेक किया तो पैसा गायब थे ।
आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर अगल-बगल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो एक सीसीटीवी में दिख रहा है कि संजय पांडे द्वारा जब बाइक खड़ा करके सब्जी ले रहा था तो एक व्यक्ति इसके डिग्गी से पैसा निकाल कर कुछ ही दूर पर खड़े उसके साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया।
बीच बाजार इस तरीके से हुई घटना से पूरा बाजार सन्न रह गया व्यापारियों में आक्रोश है कि इस तरह से अगर क्राइम पर कंट्रोल ना हुआ तो व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। थाना अध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करके सीसी कैमरा फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।