लूट की योजना बनाते थाने का हिस्ट्रीशीटर समेत 3 गिरफ्तार, 4 फरार, तमंचा कारतूस, पिकअप, अन्य उपकरण बरामद

Azamgarh

थाना रानी की सराय क्षेत्र में स्थानीय थाने का टाप टेन व हिस्ट्रीशीटर अपराधी त्रिलोकी नाथ यादव लूट की योजना बनाते हुए अपने 02 साथियो के साथ गिरफ्तार हुआ है। उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया। उ0नि0 अजय प्रताप सिंह मय हमराह रात्रिगश्त कर रहे थे, चकखैरूल्लाह तिराहे पर सुनसान जगह पर कुछ बदमाश लूट की योजना बनाने के लिए इकटठे होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर अलग अलग दो टीम बनाकर पैदल चलकर चकखैरूल्लाह तिरोहे की ओर बढ़े। चकखैरूल्लाह तिराहे के पास बाये साइड में सुनसान जगह पर एक टाटा मैजिक UP50AT5414 खड़ी मिली जिसके बाये तरफ आड़ में कुछ लोगो की आवाज आ रही थी । मैजिक वाहन के पास पहुँचकर आवाज सुनने का प्रयास किया गया तो मौके पर मौजूद व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे। उनमे से एक ने कहा कि रात अधिक हो गयी है। यही किसी गाड़ी को रोककर ड्राइवर से लूट कर लिया जाए। दोनो पुलिस टीम द्वारा एकाएक उन्हे घेरकर टार्च की रोशनी डाली गयी तो कुछ लोग हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे घेरकर पकड़ने का प्रयास किया गया मौके पर तीन व्यक्ति पकड़ लिये गये। शेष चार व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो तीनो अभियुक्तो ने अपना नाम क्रमशः 1. त्रिलोकी नाथ यादव पुत्र फिरतू यादव निवासी ग्राम ईश्वरपुर थाना रानी की सराय 2. सूरज कुमार पुत्र फौजदार ग्राम खलिलाबाद थाना रानी की सराय 3. यशवन्त कुमार पुत्र विष्णु ग्राम सैफपुर थाना रानी की सराय बताया। तीनो की जामा तलाशी से एक तमन्चा 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर, एक लम्बा पेचकस, एक प्लास, गाड़ियों की चाभी का गुच्छा बरामद हुआ। बरामद मैजिक के कागजात मांगे गये तो नहीं दिखा सके। मैजिक के पीछे नम्बर प्लेट नही लगी थी केवल आगे नम्बर प्लेट लगी थी जिसपर UP50AT5414 अंकित था। उक्त मैजिक गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नम्बर को ई-चालान एप के माध्यम से चेक किया गया तो उक्त रजिस्ट्रेशन न0 किसी अन्य टाटा मौजिक का था। सख्ती से पूछने पर गाड़ी का सही रजिस्ट्रेशन नम्बर UP50AT7574 बताया। जिसे ई-चालान ऐप से चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त गाड़ी अभियुक्त यशवन्त के पिता विष्णु पुत्र फौजदार के नाम से है। मौके से भागे व्यक्तियों के बारे में पूछने पर 1. अनिल यादव पुत्र सूरज यादव ग्राम खैरा थाना रानी की सराय व 2.विशाल यादव पुत्र रमेश यादव ग्राम अन्धौरी थाना रानी की सराय 3. रितेश यादव पुत्र अज्ञात ग्राम रूदरी थाना रानी की सराय व 4.सत्यम यादव पुत्र अज्ञात ग्राम खैरपुर थाना रानी की सराय बताया। टाटा मैजिक की तलाशी ली गयी तो मैजिक के डाले में लोहे की राड तथा चार बांस के डण्डे बरामद हुए।
पकड़े गये अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताये कि हमलोगो की 7, 8 लोगो की गैंग है जो देर रात में इसी मैजिक से निकलते है तथा सुनसान जगह पर खड़े होकर इन्तजार करते है जैसे ही कोई वाहन आता है उसे रोककर चालक को तमन्चा व लाठी डण्डा दिखाकर लूट लेते है। सुनसान जगह पर खड़े वाहन के केविन को पेचकस व तार व प्लास की मदद से खोलकर लूटपाट कर लेते है। तथा सुनसान जगह पर बने मकान की तलाश कर जब उस मकान में कोई नही रहता है तो ताला तोड़कर उस मकान से हमलोग लूटपाट कर लेते है। अभियुक्त त्रिलोकी नाथ यादव पुत्र फिरतू यादव को उसका जुर्म धारा 399/402/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधि0 व अभियुक्तों 2. सूरज कुमार पुत्र फौजदार 3. यशवन्त कुमार पुत्र विष्णु को जुर्म धारा 399/402/420/467/468/471 भा0द0वि0 बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया। आपराधिक इतिहास- अभियुक्त त्रिलोकी नाथ यादव पुत्र फिरतू यादव निवासी ग्राम ईश्वरपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ HS NO. 06A

  1. मु0अ0सं 627/07 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी , आजमगढ़
  2. मु0अ0सं 590/11 धारा 147/148/307/384/427/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट एक्ट थाना रानी की सराय, आजमगढ़
  3. मु0अ0सं 356/12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानी की सराय, आजमगढ़
  4. मु0अ0सं0 355/12 धारा 307 भादवि थाना रानी की सराय, आजमगढ़
  5. मु0अ0सं 560/12 धारा 2, 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना गंभीरपुर , आजमगढ़
  6. मु0अ0सं 258/12 धारा 302 भादवि थाना गंभीरपुर , आजमगढ़
  7. मु0अ0सं 85/15 धारा 147/323/406/506 भादवि थाना रानी की सराय, आजमगढ़
  8. मु0अ0सं 239/19 धारा 341/504/506 भादवि थाना कोतवाली , आजमगढ़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *