आजमगढ़ : निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर में मुख्य मार्ग पर मंगलवार को ऑटो रिक्शा के पलटने से 5 लोग घायल हो गए थे। गम्भीर रूप से घायल सतीश बरनवाल 25वर्ष पुत्र स्व0 शिव शंकर बरनवाल कस्बा सरायमीर का बुद्धवार को रात्रि 11 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।शव घर पहुंचते ही स्वजनों का रो रो कर बुराहाल हो गया। मृतक सतीश की शादी अभी 3 पूर्व शादी हुई थी। वह अपने निजी घर के नीचे दूकान में किराना की दूकान खोल रखा था। मंगलवार को सुबह घर से किराना का सामान लेने वाराणसी गया था। वाराणसी से वापस रानी की सराय चेक पोस्ट पर उतरा, वहीं से ऑटो रिक्शा पर सवार होकर अपने घर सरायमीर आ रहा था कि दुर्घटना का शिकार हो गया।