
आजमगढ़ पटवध से बबलू राय : जनपद के कंधरापुर थाना अंतर्गत जमुवां हरिराम गांव में शनिवार रविवार की रात लगभग 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा छत के रास्ते से घर में घुसकर काफी मात्रा में समान और जेवर की चोरी कर ली गई।
जानकारी के अनुसार जमुवा हरिराम गांव निवासी भिखू पुत्र स्वर्गीय देवकी तथा उनके पड़ोसी हरिप्रसाद पुत्र स्वर्गीय निक्कू के घर में छत के रास्ते से अज्ञात चोरों द्वारा घुसकर कमरे में सो रहे सभी लोगों के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर चोरी का इल्जाम दिया गया। घर के मुखिया रात्रि लगभग 3:30 बजे पेशाब करने के लिए उठे तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है इस पर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दिया परिवार के सदस्यों द्वारा बाहर से कुंडी खोलकर देखा तो घर के अंदर सारे सामान बिखरे पड़े हैं। दोनों भाइयों के काफी जेवर, नगदी और सामान गायब थे। जिसकी सूचना सुबह लगभग 4:00 बजे स्थानीय थाने पर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर कंन्धरापुर थाना अध्यक्ष के के गुप्ता,डाक स्क्वायड तथा फील्ड यूनिट की टीम और सीओ सिटी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले के खुलासे के लिए कई टीम लगाई गई है।