
आजमगढ़ के थाना-तहबरपुर क्षेत्र में दहेज हत्या में वांछित पति, जेठ और ससुर को गिरफ्तार किया गया है। 21 जून को वादी ध्यानचन्द यादव पुत्र फेकू यादव ग्राम-भोपतपुर थाना तहबरपुर द्वारा अपनी पुत्री की दहेज के लिए हत्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। धारा 80, 85, 351(3), 82(1) BNS व 3/4 D.P. ACT बनाम अभियुक्तों विवेक कुमार यादव पुत्र विजय चन्द यादव, निवासी ग्राम सोफीपुर, थाना तहबरपुर (पति), कमलावती (सास), विजय चन्द यादव (ससुर), बृजेश यादव (जेठ), पूनम यादव (जेठानी) के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह ने वांछित अभियुक्तों विवेक कुमार यादव (पति), विजय चन्द यादव (ससुर) और बृजेश यादव उर्फ विरेश (जेठ) को उनके घर ग्राम सोफीपुर से गिरफ्तार किया गया।