आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 197 स्टोन नंबर पर शनिवार की सुबह बाइक से अकेले ही लखनऊ वीजा के लिए मेडिकल कराने जा रहा युवक ट्रक की टक्कर से घायल हो गया। एंबुलेंस से उसको जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के बेलभद्र पुर गांव निवासी वीर बहादुर (24 वर्ष) पुत्र सूबेदार राम शनिवार की सुबह 7.30 बजे के लगभग घर से बाइक लेकर लखनऊ वीजा के लिए मेडिकल कराने जा रहा था। जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 197 स्टोन नंबर पर पवई थाना क्षेत्र पहुंचा ही था तभी ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया। आस पास के लोगो ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह 9.30 बजे मौत हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक दो भाई दो बहन में तीसरे नंबर पर था।