बदरका समेत अन्य ईदगाह व मस्जिदों पर अकीदत संग पढ़ी गयी ईद उल अजहा की नमाज़, गले लग दी एक दूसरे को मुबारकबाद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा बकरीद अकीदत संग मनाया गया। सुबह होते ही नमाजियों ने ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा कर अल्लाह तआला से अमन चैन व आपसी भाइचारा बनाए रखने की दुआ मांगी। इसके बाद लोगों ने घरों में परंपरागत रूप से कुर्बानी दी। पशुओं की कुर्बानी के लिए भी स्थान चयनित भी किए गए थे।
आजमगढ़ शहर के बदरका ईदगाह, दलालघाट मस्जिद, जामेतुररशाद मदरसा, सिधारी ईदगाह के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के जीयनपुर, संजरपुर, सरायमीर, मेंहनगर, देवगांव, फूलपुर, पवई, बरदह, बिलरियागंज, महाराजगंज समेत अन्य ईदगाह व मस्जिद पर नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। आजमगढ़ शहर के बदरका ईदगाह पर एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, नगरपालिका ईओ रोहित यादव, शहर कोतवाली प्रभारी शशीमौली पांडेय मौजूद रहे। वहीं जनपद के कई स्थानों पर नमाज स्थल पर मेले जैसा दृश्य था। जहां बच्चों ने खूब खरीदारी की। नमाज अदा करने के बाद बकरों समेत बड़े जानवरों की भी कुर्बानी दी गई और गोश्त का बंटवारा कर खाने खिलाने का क्रम शुरू हो गया। कुर्बानी का यह पर्व तीन दिनों तक चलता है जिसमें लोग बकरे सहित अन्य जानवरों की कुर्बानी देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *