

फूलपुर : शुक्रवार को एसडीएम की उपस्थिति में ड्रग इंस्पेक्टर और डीएमओ की टीम ने फूलपुर कस्बा के दो मेडिकल संचालकों की जांच की। इस दौरान एक मेडिकल संचालक द्वारा स्टाक रजिस्टर नहीं दिखा पाए। वहीं दूसरे संचालक द्वारा 9 दवाओं के क्रय का लेखा प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा और डीएमओ डॉ आलेंद्र की टीम ने सहारा मेडिकल और शौर्य मेडिकल की जांच की। जांच में दोनों का लाइसेंस पाया गया। शौर्य मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा दवाओं के क्रय और विक्रय का स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया जा सका। वहीं सहारा मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा 9 दवाओं के क्रय विक्रय का रजिस्टर पेश नहीं किया जा सका। दोनों मेडिकल स्टोरों से एक एक दवाओं का सैंपल लिया गया। सहारा मेडिकल स्टोर फूलपुर का सबसे बड़ा मेडिकल स्टोर है। वहीं शौर्य मेडिकल स्टोर दवाओं के थोक विक्रेता हैं। टीम की जांच की सूचना पर फूलपुर कस्बा में इन दोनों को छोड़कर सभी मेडिकल स्टोर, जांच केंद्र के दरवाजे धड़ा धड़ बन्द हो गये। मेडिकल स्टोर और जांच केंद्र बन्द कर संचालक जांच टीम के पास तमाशा देखते रहे। जांच टीम के जाते ही धड़ा धड़ सभी मेडिकल स्टोर और जांच केंद्र के दरवाजे खुल गए। जांच में समय कई घण्टे तक लोग दवाओं के लिए भटकते रहे। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने बताया कि यह रूटीन जांच थी। दवाओं का सैंपल लिया गया है। दोनों लोगों के खिलाफ नोटिश भेजी जाएगी। सैंपल की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।