वक्फ बिल की संवेदनशीलता को लेकर पुलिस पीएसी तैनात, जिले में 1575 वक्फ संपत्ति,सुन्नी की 1420, शिया की 155

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : जिले में वक्फ बोर्ड की कुल 1575 संपत्तियां चिन्हित की गई है। इनमें सुन्नी समुदाय की 1420 और शिया समुदाय की 155 वक्फ की जमीन है 1987 के गजट के अनुसार जिले में वक्फ बोर्ड की करीब 23 सौ संपत्तियां चिन्हित की गई थी। उस समय जिले में चार तहसीलें सदर सगड़ी फूलपुर और लालगंज थी। बाद में चार नई तहसील बनी। इसमें मार्टिनगंज, बूढ़नपुर, निजामाबाद और फूलपुर है। डाटा को पोर्टल पर अपलोड किया गया। संपत्तियों में कब्रिस्तान मदरसा कर्बला आदि शामिल है। सबसे ज्यादा सगड़ी तहसील में 550 संपत्ति है। इसके बाद निजामाबाद में 250, फूलपुर में 235, सदर में 147, बूढ़नपुर में 50 मेंहनगर में 72 और मार्टिनगंज में 82 वक्फ़ बोर्ड की संपत्ति है। वक्फ़ बिल को लोकसभा में पेश होने को लेकर बुधवार से ही पुलिस आजमगढ़ में अलर्ट पर रही। पीएसी भी तैनात की गई। शहर के और ग्रामीण इलाकों के मिश्रित आबादी के साथ ही अल्पसंख्यक इलाकों में पुलिस पीएसी लगातार गश्त करती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *