बदमाशों ने अध्यपिका से 1 लाख नगदी समेत चेन लूटा, लूट से क्षेत्र में मचा हड़कंप

Blog
Spread the love

आजमगढ़ । फूलपुर के खंजहापुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने अध्यपिका को तमंचा से घायल कर पर्स में रखे 1 लाख नगदी समेत गले में सोने के चैन को लूट को अंजाम दिया है । लूट की खबर सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया । पीड़िता ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है ।

चन्द्र कला 45 वर्ष पत्नी धर्मेंद्र आर्य ,लखनऊ की रहने वाली है ,फूलपुर कोतवाली के सैदपुर में चंद्रकला का मायका पिता राम धनी के यहाँ है । अपने मायके में रहकर शिक्षण कार्य करती है । पीड़िता चन्द्र कला कम्पोजिट विद्यालय सैदपुर में अध्यपिका है । फूलपुर कोतवाली के पलिया स्थित बैंक आफ बड़ौदा अमरथु से अध्यपिका चन्द्रकला 1 लाख निकालकर आ रही थी ,इसी बीच बाइक से अपने पति धर्मेंद्र के साथ चन्द्रकला खंजहापुर के पास पहुची ही थी कि बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक को सामने लाकर पति पत्नी को बाइक से गिरा दिया । इसके बाद बदमाशों ने तमंचा से अध्यपिका के सर पर वार करके घायल कर 1 लाख रुपया नगद ,गले की चैन ,मोबाइल और पर्स लूटकर कर फरार हो गए । 112 नम्बर पर फोन करके सूचना दिया । मौके पर 112 नम्बर की पुलिस पहुँच गयी । अम्बारी पुलिस चौकी और फूलपुर भी पहुँच गयी ।
फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद का कहना अध्यपिका से लूट होने की जानकारी हुई है । जांच पड़ताल की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *