
महाराजगंज से सतिराम की रिपोर्ट : घर मे करंट लगने से युवक की मौत हो गई। महाराजगंज थाना के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र हरिलाल आयु 30 वर्ष बुधवार को सुबह समय लगभग 6 बजे घर मे काम करते समय करंट की चपेट मे आने से दम तोड़ दिया। आनन फानन मे परिजन उन्हे जिला चिकित्सालय ले गये जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। मृतक 5 भाई मे तीसरे नम्बर का था। मृतक की पत्नी की साल भर पहले मौत हो गयी थी। मृतक की एक 5 वर्ष की लडकी है। मृतक के भाई हरिकेश कुमार ने थाने मे तहरीर दी।