
दीदारगंज आज़मगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरो ने गांव के दो घरों में घुस गए और नगदी समेत लगभग 8 लाख रुपये के सोने, चांदी के जेवरात को उठा ले गए।
जानकारी मिलने फोरेंसिक टीम के साथ दीदारगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी रविन्द्र कुमार सिंह पुत्र दया शंकर सिंह का परिवार खाना पीना कर सो गये। रात में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे लगे चैनल गेट का ताला तोड़कर घर मे घुस गए और गोदरेज की आलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखा सोने का 1हार, 2चेन, 1 मंगलसूत्र, 3 अंगूठी तथा चांदी के पायल समेत पर्स में रखा 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इसके बाद हौसला बुलन्द चोरो ने 50 मीटर दूर स्थित अजय सिंह पुत्र राम फेर सिंह के घर को भी अपना निशाना बनाया और छत के रास्ते घर मे घुस गए। चोरो ने वहाँ भी घर के आलमारी में रखा कान का झाला, 1 बाली,1 चेन, 1 अंगूठी तथा चांदी का पायल समेत 20 हजार रुपये नकदी ले कर फरार हो गए। घर के बाहर बरामदे में सो रहे परिजनों ने घर मे गये तो खुली आलमारी और बिखरे सामानों को देखकर उनके होश उड़ गए ।तुरंत दीदारगंज पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। चोरी के इस घटना से क्षेत्र के लोगो मे दहसत पैदा हो गयी है, हर कोई डरा सहम हुआ है।
दीदारगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।