दो साल पहले आजमगढ़ में भी सामूहिक धर्म परिवर्तन के मामले में पकड़े गए थे बलरामपुर, गोंडा, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़ के 18 लोगों को किया था गिरफ्तार, बलरामपुर में छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद नेटवर्क की छानबीन जारी

Blog
Spread the love

आज़मगढ़ में 25 मई 2023 को देवगांव थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि ग्राम चिरकिहिट (पाही पर चाचा घराना) में कुछ लोग इकट्ठा होकर हिन्दू धर्म से मुस्लिमधर्म में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम चिरकिहिट (पाही पर चाचा घराना) पहुँची थी। जहां पर भारी भीड़ थी। पास जाकर देखा व सुना गया तो मजारनुमा बनाकर त्रिशल गाड़कर, त्रिशुल में माला फूल लपेटकर व लाल, पीला, हरा कपड़ा बांधकर कौव्वाली गाते हुए ‘तकरीरे पढ़ी जा रही थी तथा मुस्लिम धर्म की तारीफ की जा रही थी तथा हिन्दू धर्म के मान्यताओं को पाखण्ड व झूठा बताया जा रहा था।
मुस्लिम धर्म के हिसाब से हिन्दूओं को प्रलोभन देकर हिन्दू से मुसलमान बनाया जा रहा था। सामने टेन्ट लगे हुए थे। जिन लोगों द्वारा हिन्दू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा था। मौजूद आरोपियों को क्रमशः पकड़ते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अवधेश सरोज उर्फ वकील पुत्र बुदूधु सरोज, उषा देवी पत्नी अवधेश सरोज निवासीगण चिरकिहिट (पाही पर चाचा घराना) थाना देवगांव, पन्‍ना लाल गुप्ता पुत्र रामबदन गुप्ता निवासी असाऊरटीकर थाना गंभीरपुर, फरीद मोहम्मद पुत्र मकबुल निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग थाना जनपद बलरामपुर स्थाई पता ग्राम दिलावर थाना इतरौली जनपद बलरामपुर (गायक), मो0 सबरोज पुत्र मो0 इशहाक निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग थाना जनपद बलरामपुर, रमजान पुत्र अब्दुल मजिद निवासी रेतवांगाढ़ा थाना धानेपुर जनपद गोंडा डोल बजा रहे थे । रसीद पुत्र लिल्लाही निवासी मदपुर थाना अतरौली जनपद
बलरामपुर, सहाबुद्दिन पुत्र लायकदार निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग जनपद बलरामपुर, सिकन्दर पुत्र स्व0 सज्जाक निवासी मैनपुर थाना बरदह, हसीना पत्नी मो0 अनीश उसरगांवा थाना बरदह आजमगढ़, हसीना पत्नी मो0 अनीश निवासी उसरगांवा थाना. बरदह, मो0 जावेद पुत्र सोहबत अली निवासी दरगाह थाना मधुबन जनपद मऊ, फैयाज पुत्र वसीर अहमद निवासी अइलिया थाना चन्दवक जौनपुर, कुन्दन बेनवंशी पुत्र श्रवण निवासी गोमाडीह थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़, परवेज आजम पुत्र रियाजुददीन निवासी सियाह थाना मधुबन जनपद मऊ, इरफान अहमद पुत्र हाफिज सुबहान निवासी निवासी दरगाह थाना मधुबन जनपद मऊ, साबिर अली पुत्र साकिर अली निवासी दरगाह जनपद मऊ, आकाश सरोज पुत्र फिरतू सरोज निवासी कुसमुलिया थाना मेहनगर, जावेद अहमद पुत्र अली हुसैन निवासी वार्ड न॑ 10 थाना मधुबन जनपद मऊ बताये। उक्त लोगों से अलग अलग व एक साथ पूछा गया तो बताये कि हम लोगों को हिन्दू धर्म से मुस्लिम धर्म में परीवर्तन कराने पर ऊपर से पैसा मिलता है। आज हम लोग हिन्दू से मुस्लिम धर्म में तमाम लोगों को इकट्ठा करके धर्म परिवर्तन करा रहे थे कि आज पकड़ लिए गए। मौके पर 07 त्रिशुल, 02 फोटो, 02 ढ़ोल, 02 साउण्ड मिक्सर, 02 हार्मोनियम, 06 साउण्ड बाक्स, 02 साउण्ड हार्न, 02 भगौना, गैस सिलेण्डर, गैस चुल्हा, जनरेटर, टैम्पू, बुलट मोटर साइकिल, अर्टिंगा कार बरामद किया गया था। वाहन मोटर साइकिल, टैम्पू व आर्टीगा वाहन के बारे में पूछा गया तो बताये कि यहां बहुत से लोग आये थे जो अपनी गाड़ी यही पर छोड़कर भाग गये। अभियुक्तगणों का यह कृत्य विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन 3, 5(1) का दण्डनीय अपराध था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *