आज़मगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार में रौनापार रोड पर दर्जनों की संख्या में किन्नरों ने मिष्ठान व किराना की दुकान में तोड़फोड़ की। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी के साथ हंगामा मच गया था। दुकान में चाय पीते समय किन्नरों व दुकानदार में कहा सुनी को लेकर किन्नरों ने दुकान में हंगामा किया था। मामले में एसपी सिटी ने बताया कि जांच के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
आपको बता दें कि लाटघाट बाजार में रौनापार रोड पर शराब की दुकान के सामने स्थित मिष्ठान की दुकान पर चार टेम्पों से दो दर्जन से अधिक की संख्या में किन्नरों ने चाय पी। चाय के साथ घाठी खाने को लेकर दुकानदार व किन्नरों के बीच कहासुनी हुई थी जिसमें किन्नर मनमाने तरीके से दुकानदार की घाटी अपने हाथों से निकालने लगे। इस पर दुकानदार द्वारा विरोध करने पर किन्नरों ने दुकानदार की मां और बेटे रवि को छनोटे से भी पीटा था। दुकानदार की सूचना पर लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे और दोनों पक्षों को चौकी लाटघाट लेकर गये। काफी देर दोनों पक्षों में कहा सुनी के बाद दोनों पक्षों में सुलह समझौता हुआ। इस पूरे प्रकरण पर जब एसपी सिटी शैलेंद्र लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग दुकान में तोड़फोड़ कर रहे हैं। एसओ को जांच सौंपी गई है। शीघ्र ही विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।
जीयनपुर कोतवाली के लाटघाट में किन्नरों ने दुकान में घुसकर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल
एसपी सिटी ने जांच के साथ कार्रवाई का दिया आदेश
जीयनपुर एसओ को जांच करने का दिया गया निर्देश