आजमगढ़ : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले अतिथियों के विमान को खड़ा करने की तैयारियों को एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से अंतिम रूप दिया जा रहा है। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट व आसपास के शहरों लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कुशीनगर के एयरपोर्ट पर भी विमानों को पार्क करने की तैयारियां की जा रही हैं। इस संबंध में डीजीसीए ने सभी एयरपोर्ट को निर्देशित किया है। अयोध्या एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग व टेक ऑफ सहित एयर स्पेस के लिए वाराणसी एयरपोर्ट का रडार ही संचालित करेगा।
वहीं, आजमगढ़ एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर आसानी से खड़े हो सकेंगे। एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया की हमें निर्देश प्राप्त हुए हैं की आजमगढ़ एयरपोर्ट को रिजर्व रखा जाय। ताकि किसी भी तात्कालिक स्थिति और आवश्कता को देखते हुए एयरपोर्ट का उपयोग किया जा सके। कितने हेलीकाप्टर उड़ान भर सकते हैं इसकी सूचना नहीं हैं।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आजमगढ़ एयरपोर्ट का उपयोग
आजमगढ़ एयरपोर्ट को रिजर्व रखने के दिए गए निर्देश
एडीएम प्रशासन ने दी जानकारी