

आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना के गंभीरवन गांव निवासी सत्यदेव दास जो बड़ैला ताल कुटी के महंत भी है, ने जहानागंज थाना में तहरीर दिया है कि वह अपने शिष्य कुम्भ राज दास के साथ कुटी पर रहते हैं। कुटी की जो जमीन है उस पर कुछ साग-सब्जी की खेती करते हैं। बीते 26 जनवरी 2024 को दिन में लगभग दो बजे मुन्ना, राम विलास, अमित निवासीगण निजामुद्दीनपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ खेत में आलू खोद कर ले जा रहे थे, जब उनके शिष्य ने देखा तो मना किया। जिस पर उनके शिष्य कुम्भ राज को उक्त लोगों ने भद्दी-भद्दी गाली दिये व लात घूंसा और कुदाल से मारपीट कर घायल कर दिए। यही नहीं धमकी भी दिए कि अगर थाने में शिकायत किए तो जान से मार दिया जायेगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुन्ना, राम विलास, अमित निवासीगण निजामुददीनपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।
जहानागंज थाना क्षेत्र के गंभीरवन के निवासी ने दी तहरीर
खेत से जबरन आलू खोद कर ले जाने का विरोध करने पर मारपीट
शिष्य को गंभीर रूप से घायल करने पर दर्ज कराया मुकदमा