



आजमगढ़ के नेहरू हाल सभागार में बुधवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग आजमगढ़ के तत्वावधान में आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर प्रमोशन पाई महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के शिलान्यास होने की भी जानकारी दी गई। आजमगढ़ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ रहे। उन्होंने अपने हाथों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा लखनऊ में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का शिलान्यास किया गया है और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आजमगढ़ में भी 63 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का शिलान्यास किया गया है और 165 आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर प्रमोट हुई महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि सहायिकाओं का प्रमोशन बहुत दिन से अपेक्षित था। जो आज संभव हो गया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देकर इस योग्य बनाया जाएगा कि वह अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन कर सकें। उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
नेहरू हाल सभागार में कारक्रम का हुआ आयोजन
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिला नियुक्ति पत्र