आजमगढ़ के जहानागंज थाना के उ0नि0 हृदयानन्द पाठक मय हमराह को सूचना मिली थी कि थाना जहानागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 94/22 धारा 272, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी आदि मुकदमों में धारा उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त राजेन्द्र यादव पुत्र जगनरायन यादव निवासी कारीसाथ थाना जहानागंज उम्र 62 वर्ष को दिनांक-30 मार्च 2024 से 06 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया था। नियत समय सीमा के अन्दर कुछ दिनो से अपने घर पर ही रह रहा है तथा इस समय अपने के घर पर ही मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस जिलाबदर अपराधी के घर दबिश देकर पकड़ लिया गया। अभियुक्त राजेन्द्र यादव उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।