फायर ब्रिगेड ऑफिस पहुंचे डीजी फायर ने आगामी गर्मी सीजन की तैयारियों का किया निरीक्षण, पुराने उपकरण समेत नए मिले सामग्रियों की

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के फायर ब्रिगेड के ऑफिस के निरीक्षण को पहुंचे डीजी आदित्य कुमार मिश्रा ने आजमगढ़ जिले के स्टेडियम के बगल फायर फाइटिंग इक्विपमेंट और ऑफिस का निरीक्षण किया। जिले में आने वाले समय में अग्निकांड से किसी तरह की समस्या और चुनौतियां ना आने पाएं। इसको लेकर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस निरीक्षण का मुख्य मकसद जिले में अग्निकांड से होने वाली जनहानि और धन हानि को रोकना है जिससे कि सरकार का जो सपना है वह सरकार हो सके। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निरीक्षण किया गया। वही इस बारे में जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि फायर ब्रिगेड का रिस्पांस टाइम 52 सेकंड है। कॉल आने के 52 सेकंड के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ऑफिस कैंपस से 52 सेकंड के भीतर रवाना हो जाती हैं।

डीजी फायर आदित्य कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह पहले अग्निकांड को लेकर मीटिंग की थी और सभी विभागों से समन्वय बनाने का निर्देश दिया था। इसी को ध्यान में रखते हुए मेरे द्वारा लगातार प्रदेश के जिलों का दौरा किया जा रहा है और इसका मुख्य मकसद यह है कि आने वाले 3 महीने फायर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में फायर के सभी इक्विपमेंट को चेक करने के साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश देना है। डीजी फायर का कहना है कि पहले फेस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं की तहसील स्तर पर फायर ब्रिगेड के ऑफिस खोले जाएं। कई जिलों में ऑफिस खोले भी जा चुके हैं और कई जगह लगभग तैयार हैं। आने वाले 5 वर्षों में हमारा प्रयास है कि हम ब्लॉक स्तर पर भी फायर ब्रिगेड के ऑफिस खोलेंगे। इसको लेकर हम लोग लगातार सर्वे भी कर रहे हैं जिससे कि जल्द से जल्द हमें जमीन मिल जाए।

डीजी फायर आदित्य कुमार मिश्रा का कहना है कि इमरजेंसी रिस्पांस के लिए बहुत सारे उपकरण मिले हैं। इसके साथ ही महाकुंभ में बड़ी संख्या में गाड़ियां भी खरीदी गई हैं। जो की आने वाले समय में हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। अप्रैल से जून तक में समय है ऐसे में हम सभी को बहुत ही अलर्ट और जागरूक रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *