
आजमगढ़। जिले में 1 सितंबर से बिना हेलमेट बाइक स्कूटी चलाने पर और कड़ाई का निर्देश दिया गया है। एक महीने के लिए नो हेलमेट नो फ्यूल का अभियान चलेगा। जगह जगह चेकिंग अभियान चलेगा और बिना हेलमेट चालान काटे जाएंगे। इसी क्रम में तहबरपुर थाने में तैनात दरोगा लोकेश मणि त्रिपाठी पर वाहन चेकिंग के दौरान थप्पड़ मारने और मोटरसाइकिल चालकों से पैसे वसूलने का आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आ तो पुलिस अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसमें युवक ने आरोप लगाया कि दरोगा लोकेश मणि त्रिपाठी मोटरसाइकिल चालकों को रोककर मनमानी कर रहे हैं और उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। आरोप लगाया गया कि दरोगा वाहन चेकिंग के नामपर चालकों से पैसे वसूलते हैं। वीडियो को आम लोगों के साथ-साथ सपा राजनीतिक दल के सदस्यों ने भी साझा किया था।
इसे संज्ञान लेते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर से जांच कराई। जांच में पाया गया कि दरोगा लोकेश मणि त्रिपाठी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चला रहे लोगों का चालान कर रहे थे। वीडियो बनाने वाला युवक भी बिना हेलमेट वाहन चला रहा था, और चालान होने पर उसने नाराज होकर वीडियो बनाकर आरोप लगाया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि जांच में यह तथ्य सामने आया कि युवक के आरोप असत्य थे और दरोगा के खिलाफ कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।