भाजपा ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह बोले माफियाओं अपराधियों और फाइनेंसर के घर पर जाते हैं सपा सुप्रीमो

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के दौरे पर एक दिन पूर्व पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के गैंगस्टर ब्रदर्स के घर दौरे को लेकर सियासत गर्म हो गई है। इसको लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस और अपराध मुक्त बनाने का काम कर रही है वहीं पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां में गैंगस्टर के घर दावते वलीमा करने आते हैं। इससे साफ जाहिर होता है अखिलेश यादव माफियाओं, गुंडों जमीन पर कब्जा करने वाले और फाइनेंसर के घर दावते वलीमा करने जाते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि आजमगढ़ ने अखिलेश यादव और उनके भाई धर्मेंद्र यादव को मौका दिया पर संविधान की सूची लेकर गांव-गांव घूमने वाले आज तक जिले में किसी दलित के घर घटना हो जाती है तो नहीं जाते हैं। यह लोग सिर्फ अपने फाइनेंसरों के घर ही जाते हैं। बताते चलें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एक दिन पूर्व गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां के रहने वाले गैंगस्टर ब्रदर्स मोहम्मद राशिद और मोहम्मद फहद के घर छोटे भाई मोहम्मद शादिक की शादी के बाद आयोजित दावते वलीमा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।। इन दोनों भाइयों पर 2022 में गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है और तीन मुकदमे भी दर्ज हैं। ऐसे में अखिलेश यादव के आने के बाद से सियासत गर्म हो गई।

बाबा साहब के सपनों को कर रहे चकनाचूर

भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह का कहना है कि अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी बाबा साहब के संविधान की कॉपी लेकर जिस तरह से गांव-गांव घूमने की बात करते हैं। पर जब किसी दलित के घर कोई घटना हो जाती है तो उनके आंसू पहुंचने नहीं जाते हैं ऐसे में यह लोग बाबा साहब के सपनों को चकनाचूर करने का काम कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फंडा है सही को छोड़ेंगे नहीं और गलत को छोड़ेंगे नहीं। एक तरफ जहां प्रदेश की सरकार अपराधियों का खात्मा कर रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के लोग अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।

अपनी जाति और टोपी वाले बंधुओं के घर जाते हैं अखिलेश

भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह का कहना है कि अखिलेश यादव को विकास और गरीब से कोई लेना-देना नहीं है उनको फाइनेंसरों की जरूरत है यही कारण है कि वह अपनी जाति और टोपी वाले बांधों के घर पर जाते हैं गरीबों के साथ सिर्फ छलावा करने का काम कर रहे हैं आजमगढ़ की जनता ने अखिलेश यादव का सम्मान किया पर अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की जनता का कभी भी सम्मान नहीं किया है आने वाले 2027 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतने जा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश कुमार मिश्रा गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा और पूर्व विधायक वंदना सिंह उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *