





आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करमैनी गांव निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है । जिसके बाद मृतक बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । बताया गया कि रामसेवक नाम के बुजुर्ग व्यक्ति को गन्ने की खेत में आग लगाने के आरोप में कुछ लोग बीते बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे पकड़ कर ले गए और उसकी संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई । इस संबंध में मृतक के परिजनों ने थाने पर तहरीर दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है । पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।