आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से 61 वर्षीय रेलवे पुलिस फोर्स के रिटायर दरोगा की मौत हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के रम्मोपुर गांव के निवासी विकास कुमार के अनुसार उनके पिता का नाम मेवालाल था और वह पिछले वर्ष ही अगस्त माह में रिटायर हुए थे। घर पर ही इस समय रह रहे थे। रविवार की शाम को बाजार के लिए निकले थे। उनके गांव रम्मोपुर से घटनास्थल गद्दोपुर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। गद्दोपुर में वह जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना के बाद तुरंत मौके पर परिजन पहुंचे थे। उनको फूलपुर स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा था। थोड़ी दूर घायल को ले गए थे तभी घायल ने दम तोड़ दिया।
दीदारगंज थाना के गद्दोपुर में सड़क हादसा
अज्ञात वाहन की टक्कर से रिटायर्ड आरपीएफ दरोगा की मौत
पिछले वर्ष अगस्त माह में रिटायर्ड होकर घर पर रह रहे थे