भीमबर में तोड़ी गई अंबेडकर की प्रतिमा, आक्रो​शित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

Blog
Spread the love

आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर भीमबर गांव में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। नाराज ग्रामीणों ने भीमबर बाजार-गोसाई मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया और प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे और बाउंड्री निर्माण की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने पुलिस बल के साथ स्थिति को संभालने का प्रयास किया और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार और गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष अवनीश धर्मदर्शी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि नई प्रतिमा स्थापित कराई जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही सुरक्षा के लिए गेट लगाया जाए। ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो। बताते चलें कि पूर्व में भी एक बार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। तहसीलदार ने ग्राम प्रधान को तत्काल वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने और गेट लगवाने का निर्देश दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और लगभग दो घंटे बाद चक्काजाम को समाप्त किया। वहीं नई मूर्ति मंगाकर उसके स्थापना की तैयारी शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *