कभी गुलशन कुमार हत्याकांड में इस्तेमाल होने वाले असलहे के लिए मशहूर बम्हौर अब पलायन के लिए लगे घर पर पोस्टरों से आया चर्चा में, शादी में लावा परछन के लिए जा रहीं महिलाओं संग छेड़खानी और वीडियो बनाकर हुई थी मारपीट

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले का मुबारकपुर थाना क्षेत्र का बम्हौर गांव आजकल फिर चर्चा में आ गया है। करीब 28 वर्ष पूर्व मुंबई में टी सीरीज म्यूजिक कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या में इस्तेमाल होने वाले असलहे के मेड इन बम्हौर के होने का प्रकरण सामने आया था। माफिया डॉन अबू सलेम के आजमगढ़ के होने के कारण यहां के कई लोगों का सम्बन्ध माफिया से होने की बात भी सामने आई थी। अब बम्हौर का छोटा पूरा में रहने वाले एक वर्ग के परिवारों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ओह यहां पर अल्पसंख्यक हैं और उन्हें आए दिन मारपीट, गाली-गलौज और प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते वे पलायन करने को मजबूर हैं। इस गांव में एक वर्ग के करीब 40 परिवार रहते हैं, जो अब अपने घर बेचकर दूसरी जगह जाने की तैयारी में हैं। जानकारी मुताबिक पिछले तीन जून को बम्हौर गांव में एक बारात के दौरान दो वर्गों के बीच विवाद हो गया था। ग्रामीणों के अनुसार, बारात के दौरान एक वर्ग के युवकों ने महिलाओं और लड़कियों के डांस का वीडियो बनाया और छेड़खानी की। इस बात का विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इसके बावजूद उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पूजा-पाठ, शादी-ब्याह जैसे मौकों पर हमें परेशान किया जाता है। न बाजा बजाने दिया जाता है, न डीजे। लड़कियों के डांस का वीडियो बनाया जाता है और छेड़खानी की जाती है। उन्होंने जिला प्रशासन पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया और कहा, हमारे पास घर बेचकर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। ग्रामीणों का कहना है कि न तो पुलिस और न ही जिला प्रशासन उनकी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करता है। तीन जून की घटना के बाद गिरफ्तारियों के बावजूद गांव में तनाव बरकरार है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें आए दिन धमकियां मिलती हैं, जिससे वे डरे हुए हैं।
मुबारकपुर थाना प्रभारी निहान नंदन ने बताया कि तीन जून की घटना के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने कहा कि गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त कर रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *