मोहम्मद सायम ने NEET UG 2025 में ऑल इंडिया रैंक 3883 और कैटिगरी रैंक 335 हासिल कर जिले का बढ़ाया मान, शाह आलम (गुड्डू जमाली) (फाउंडर/चेयरमैन) ने सायम की सफलता पर जताया गर्व

Blog
Spread the love

कोटिला चेकपोस्ट स्थित एपीएस रेजिडेंशियल एकेडमी के छात्र मोहम्मद सायम ने NEET UG 2025 में ऑल इंडिया रैंक 3883 और कैटिगरी रैंक 335 हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। शाह आलम (गुड्डू जमाली) (फाउंडर/चेयरमैन) ने कहा कि हमें मोहम्मद सायम पर गर्व है।
कोटिला चेकपोस्ट स्थित एपीएस रेजिडेंशियल एकेडमी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। NEET UG 2025 के ताज़ा घोषित परिणामों में संस्थान के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। इस वर्ष अकादमी से कुल 22 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 8 छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इनमें से 4
विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलने की प्रबल संभावना है। सबसे गौरव की बात यह है कि मोहम्मद सैयम ने 578/720 अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया जनरल रैंक 3883 और कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 335 हासिल की है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। अन्य इन छात्रों ने भी किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन। मोहम्मद सायम 578, फराह दीबा 541, अक्सा परवीन 533, मोहम्मद सादिक
524 हैं। सानिया अमजद 519, फाइज़ा 519, मोहम्मद मुजाहिद 516, रुकैय्या साकिब 504 हैं।
संस्था के फाउंडर/चेयरमैन शाह आलम (गुड्डू जमाली) ने छात्रों को बधाई देते हुए हुए कहा कि “हम अपने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर अत्यंत गर्व महसूस करते हैं। ए पी एस रेजिडेंशियल एकेडमी की स्थापना का उद्देश्य ही यह रहा है कि ग्रामीण एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन देकर उन्हें उनके सपनों की उड़ान भरने का अवसर दिया जाए। आज का यह परिणाम हमारे उसी संकल्प की सिद्धि की ओर एक महत्वपूर्ण और प्रेरणा दायक कदम है।” संस्था के सेक्रेटरी/मैनेजर मोहम्मद नोमान ने छात्रों की सफलता पे उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “हम माता-पिता, शिक्षकों और समन्वयकों के मूल्य समर्थन के लिए आभारी हैं। यह सफलता आप सभी के सहयोग का परिणाम है।” उन्होंने उन छात्रों को भी प्रोत्साहित किया जो इस बार सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा, “निराश होने की जरूरत नहीं है। धैर्य और कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्यों को जरूर प्राप्त करें।” संस्था के डॉयरेक्टर ग़्यास असद ने कहा “हम छात्रों की इस उपलब्धि को उनके निरंतर परिश्रम, माता-पिता के
सहयोग और हमारे अनुभवी शिक्षकों की मेहनत का प्रतिफल मानते हैं। भविष्य में भी हमारी संस्थान इसी ऊर्जा के साथ छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का कार्य करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *