आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के दुहुरू डीहवा स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र, यू पी बड़ौदा बैंक में घुसकर लूटपाट एवं तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है। मामले में थाना में तहरीर दी गई है। पुलिस के अनुसार मामला लेन देन के विवाद का प्रतीत हो रहा है।
अरविन्द यादव पुत्र अवधु यादव निवासी ग्राम खिजिरपुर थाना मेहनाजपुर उक्त ग्राहक सेवा केन्द्र में कम्प्यूटर आपरेटर है। थाने में दी गई तहरीर में अरविन्द ने बताया कि सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे के करीब विजय तिवारी पुत्र बेचू तिवारी ग्राहक सेवा केन्द्र में आया और अवैध वसूली करने लगा। जब पीड़ित द्वारा पैसा देने से मना कर दिया गया तो विजय तिवारी द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जनसेवा केन्द्र में लगे कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं विजय तिवारी द्वारा यह धमकी दी गयी कि अगर शाम तक पैसे नहीं दिये तो जान से मार देंगे। इसके बाद वहां से चला गया। पूरा घटनाक्रम जनसेवा केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
मेहनाजपुर थाना के दुहुरू डीहवा में तोड़फोड़ व लूटपाट का मामला
ग्राहक सेवा केन्द्र, यूपी बड़ौदा बैंक में घटना करने का आरोप
पुलिस के अनुसार मामला पैसे के लेन देन के विवाद का लग रहा