

आजमगढ़ : शहर के तमसा नदी के तट पर गौरीशंकर घाट स्थित शनि देव मंदिर पर शुक्रवार को जायसवाल महिला समिति की तरफ से सावन मास के प्रथम दिन के अवसर पर वंचित वर्ग के बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने और पढ़ाई के प्रति गंभीरता दिखाने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को पाउच में पेंसिल, रबर, टॉफी, कॉपी का वितरण किया गया। परिजनों को भी स्कूल अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया गया और कहा गया कि बच्चों की शिक्षा वह हथियार है जिससे परिवार के साथ समाज में परिवर्तन होता है। इस मौके पर कुसुम जायसवाल, नीतू जायसवाल, सरिता जायसवाल, शिया जायसवाल, पूनम जायसवाल, सुनीता जायसवाल, गीता जायसवाल, श्वेता जायसवाल, उर्मिला जायसवाल, नंदिता जायसवाल, लल्ली जायसवाल, किरण जायसवाल अर्चना जायसवाल, रागिनी जायसवाल, रीना जायसवाल, रेखा जायसवाल आदि मौजूद रहे।