

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली रोड पर मुंडा गांव के पास अनियंत्रित कार ने सामने से सवारी ले कर जा रहे ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में 39 वर्षीय चालक की मौत हो गई। वही सवारी के रूप में बैठे दो युवक और एक युवती घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भेजा। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
सिधारी थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव निवासी शिवचंद यादव पुत्र देवनाथ शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे रेलवे स्टेशन से ई रिक्शा से सवारी लेकर जा रहा था। चालक अपने ई रिक्शा से रवि जायसवाल (19 वर्ष), रिंकी जायसवाल (25 वर्ष), महेश (40 वर्ष) को लेकर तहबरपुर जा रहा था। जैसे ही मुंडा गांव के पास पहुंचा ही था तभी सामने से तेज रफ्तार से आती कार से टक्कर होने से चारो लोग घायल हो गए। आस पास के लोगो ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहा डाक्टर ने शिवचंद को मृत घोषित कर दिया। वही तीनो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक दो पुत्र का पिता था।