

आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चक पाठा गांव में नीम के पेड़ से सोमवार को सुबह युवक और युवती की अगल-बगल लटकी लाश मिलने से सनसनी में मच गई। सूचना के बाद मौके पर गंभीरपुर थानाध्यक्ष, सीओ सदर फील्ड यूनिट के साथ पहुंच गए।जानकारी होने पर पता चला कि दोनों युवक और युवती पंदहा थाना मेंहनगर के निवासी हैं। युवती मुंबई से जून 2025 को लापता हो गई थी। जिसके संबंध में वहां पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। मामले में विवेचना चल ही रही थी कि तभी युवक के साथ युवती की लाश मिलने को लेकर यह चर्चा का विषय था ।