आजमगढ़ में बरामदे में अकेले चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की नृशंस हत्या, नुकीले रोड से सिर पर किया गया कई वार, आंख भी निकल आई थी बाहर, पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ में बरदह थाना क्षेत्र के उसरगांवां में 75 वर्षीय बुजुर्ग राजबहादुर सिंह की नुकीले हथियार से सिर पर वार कर नृशंस हत्या कर दी गई। सुबह लोगों ने शव देखा तो सनसनी मच गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था। उनकी पत्नी और इकलौता पुत्र परिवार के साथ गाजीपुर में नेवासा में रहते हैं। 3 दिन पूर्व ही वह लोग उसरगांवा में तेरहवीं कार्यक्रम में आए थे और लौट गए थे। बीती रात घटना के समय मृतक कमरे के बाहर बरामदे में अकेले चारपाई पर सो रहे थे। मृतक पांच भाइयों में बड़े थे और अपने भाई के घर पर ही भोजन करते थे। वह घर से कुछ दूरी पर स्थित पोखरी के भीटे पर कमरा बनवाकर अकेले सोने चले जाते थे। किसी से कोई भी बात विवाद नहीं था। आसपास जहां रहते थे वहां बस्ती भी थी। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *