
आजमगढ़ : हरिशचंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल, सरायमन्दराज, करतालपुर बाईपास, आज़मगढ़ के तत्वावधान में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर – V खो-खो चैम्पियनशिप 2025 का आज भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर एचएमपीएस की प्राचार्या श्रीमती ज्योति रिछारिया ने अपने सन्देश में बताया कि खेल केवल पदक या ट्रॉफी जीतने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व, अनुशासन और टीम भावना को विकसित करने का साधन हैं। ये हमें चुनौतियों का सामना करना, हार को सम्मानपूर्वक स्वीकार करना और जीत को विनम्रता से मनाना सिखाते हैं। आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में शारीरिक फिटनेस उतनी ही जरूरी है जितनी शैक्षणिक उत्कृष्टता। खेल हमें स्वस्थ शरीर, तेज़ दिमाग और सकारात्मक सोच देते हैं, साथ ही सहयोग, नेतृत्व और नियमों का सम्मान जैसे मूल्य भी सिखाते हैं।
मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ कि खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और हमेशा स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन की ओर बढ़ें।
इसके साथ साथ उन्होंने बच्चों को खेल भावना के लिए शपथ भी दिलाई। श्री संजय सिंह सीबीएसई ऑब्ज़र्वर के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कुल 75 विद्यालयों के लगभग 1100 खिलाड़ी एवं कोच भाग ले रहे हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस रोमांचक खेल महाकुंभ में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन समिति के अनुसार, समापन समारोह 13 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल प्रदर्शन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की कामना की है।