सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस की धूमधाम, संस्थापक प्रबंधक ने ध्वजा रोहण बाद दी शुभकामना, बच्चों की प्रस्तुति ने किया रोमांचित

Blog
Spread the love

आजमगढ़: हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव तथा 79 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव एवं प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

तत्पश्चात राष्ट्रगान, वंदे मातरम् और झंडा गीत प्रस्तुत किए गये। इसी क्रम में समूह नृत्य जैसे “जहाँ पाँव में पायल’, ‘बुमरो बुमरो” “राधा-कृष्ण” “मैया यशोदा’ आदि की झनकार पर लोग हर्षातिरेक से झूम उठे।

संस्था के संस्थापक/प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए हुए देश सेवा सेवा के के प्रति समर्पित हों तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा।

विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने कहा कि ये बच्चे ही देश की तकदीर हैं और यदि इन्हें सही मागदर्शन मिले तो ये देश के सच्चे सिपाही के रूप भविष्य में देश की सेवा के लिए तैयार एवं तत्पर होगें ।

प्रधानाचार्या ने कहा कि भावी नागरिकों को आत्मनिष्ठ मानसिकता को त्याग कर वस्तुनिष्ठ मानसिकता रखते हुए अपने प्रबुद्ध शिक्षक वृन्द के कुशल निर्देशन से लाभान्वित होने का प्रयास करना चाहिए ।

इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण छात्र-छात्राएँ एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे जिन्हें मिष्टान इत्यादि सेवन कराने के पश्चात प्रस्थान करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *