
आजमगढ़ । शुक्रवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलसिया गांव के पास रोडवेज बस को ओवरटेक करने में अनियंत्रित हुईं तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गईं। आपस मे टकराने से दोनो बाइक सवारों की मौत हो गयी। जबकि सवार दादी और पोती गम्भीर रुप से घायल हो गए । जिनका इलाज फूलपुर एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनो मृतक बाइक सवार मृतक फूलपुर कोतवाली के भीखपुर और बेलसिया के निवासी हैं। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाईकों को कब्जे में ले लिया। फूलपुर कोतवाली के बेलसिया गाँव निवासी शाह आलम 55 वर्ष पुत्र रज्जाक अपनी पत्नी शाहजहां 45 वर्ष और पोती अमरीन 10 वर्ष को शाहगंज की तरफ से आ रहे थे। तभी रोडवेज बस को क्रॉस करने के बाद फूलपुर कोतवाली के भीखपुर निवासी अखिलेश यादव पुत्र राम कीरत यादव की बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण आपस मे दोनो बाइक टकरा गई। आपस मे दोनो बाइक के टकराने से बेलसिया गांव निवासी बाइक सवार शाह आलम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ,वही शाह आलम की पत्नी शाहजहां और पोती अमरीन गम्भीररुप से घायल हो गयी । दोनो को फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दूसरा भीखपुर गांव निवासी बाइक सवार घायल युवक अखिलेश यादव को फूलपुर अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । मृत युवक अखिलेश यादव अपनी पत्नी रंजू यादव को ससुराल छोड़कर घर आ रहा था । मृत युवक दो भाइयों में सबसे छोटा था । मृत युवक के पास 1 लड़का एवं 1 लड़की है । पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।