पद्मश्री अनूप जलोटा व मालिनी अवस्थी के सुरों से सजेगी 26 से 28 तक हरिहरपुर में कजली महोत्सव की निशा, वाराणसी की प्रोफेसर नम्रता मिश्रा समेत 150 कलाकार अपने सुर व संगीत का बिखरेंगे जलवा, हरिहरपुर घराने व बाल कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित

Blog
Spread the love

आजमगढ़: हरिहरपुर घराना के नाम से सुविख्यात शहर से सटे पद्मभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र के पैतृक गांव हरिहरपुर में इस वर्ष भी तीन दिवसीय हरिहरपुर कजली महोत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है। कजली महोत्सव की निशा भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा और पद्मश्री मालिनी अवस्थी के सुरों से सजेगी। कार्यक्रम में लगभग 150 कलाकार अपनी सहभागिता देंगे। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से लोक कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार, संवर्धन एवं उन्नयन के लिए 26, 27 व 28 अगस्त को प्राइमरी स्कूल प्रांगण हरिहरपुर में कजली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति में कजरी का महत्व वर्षा ऋतु में अनेक व्रत उपवास, सांस्कृतिक आयोजन एवं त्योहारों को याद दिलाता है। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सृष्टि धवन ने बताया कि मुख्य अतिथि कलाकारों में 26 अगस्त को प्रोफेसर नम्रता मिश्रा (वाराणसी), 27 अगस्त को पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा (मुंबई) एवं 28 अगस्त को पद्मश्री मालिनी अवस्थी (लखनऊ) ख्याति प्राप्त उपशास्त्रीय गायन के रूप में पधार रहे हैं। इसके अतिरिक्त हरिहरपुर घराने के कलाकार एवं स्थानीय बाल कलाकार अपनी सहभागिता देंगे।बाल कलाकारों को प्रतीक चिह्न देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *