दवा व्यापारी बीजेपी नेता और चिकित्सक के बीच भूमि विवाद को लेकर हंगामा, दोनों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, वीडियो हुआ वायरल, कोतवाली में दोनों पक्षों को लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस, एक तरफ भाजपाई दूसरी तरफ आईएमए लामबंद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बलरामपुर में निर्माणाधीन परिसर पर कब्जे को लेकर दवा व्यापारी भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मयंक गुप्ता और दूसरे पक्ष के डॉक्टर नदीम अहमद बुधवार को एक बार फिर आमने सामने आ गए। बताया जा रहा है कि दिन में बलरामपुर स्थित निर्माणाधीन परिसर पर ही दोनों पक्षों में झड़प हो गई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते रहे। हालांकि इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस फोर्स पहुंच गई। दोनों पक्षों को कोतवाली परिसर पर ले आया गया। जबकि मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई। मयंक गुप्ता का कहना है कि उनका वहां पर कैंप कार्यालय है और यहां की जमीन पर उन्होंने हाई कोर्ट से स्थगन आदेश लिया है। जबकि डॉक्टर नदीम मोहम्मद का कहना है कि वह यहां पर अस्पताल बनवा रहे हैं। करीब सवा साल पहले उन्होंने यहां का बैनामा लिया है। अस्पताल निर्माण के लिए उन्होंने विकास प्राधिकरण से स्वीकृति भी ली है। स्थानीय अदालत से अपने पक्ष में आदेश का दावा किया। ऐसे में पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। इसी घटनाक्रम के बीच में शाम को कोतवाली में भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए और कोतवाली से मयंक गुप्ता को अपने साथ ले गए। इस दौरान उन्होंने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाए। वहीं दूसरी तरफ आईएमए के डॉक्टर कोतवाली में जमे हुए थे। बता दें कि रविवार को IMA की तरफ से भी इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता की गई थी। जिसमें डॉक्टर को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। दोनों पक्ष के हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस काफी दिनों से विवाद को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही थी। इसी बीच बुधवार को एक बार फिर घटना होने से आगे कार्रवाई न होने पर फिर नई घटना होने की आशंका बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *