
बीते नवंबर माह में बेहतर काम करने वाले जनपद के तीन थाना प्रभारी को एसपी ने प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। जबकि अंतिम तीन रैंक पाने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी देने के साथ ही 30 दिवस में रैंक में सुधार लाने के लिए निर्देश दिए गए।
नवम्बर 2023 के विजेता में
प्रथम स्थान पर थाना प्रभारी राजेश कुमार व समस्त पुलिसकर्मी थाना मुबारकपुर रहे।
द्वितीय स्थान पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र व समस्त पुलिसकर्मी थाना मेंहनाजपुर रहे।
तृतीय स्थान पर थाना प्रभारी बसन्त लाल व समस्त पुलिसकर्मी थाना बिलरियागंज रहे। उपरोक्त सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंतिम 03 स्थान पर रहे थाना तहबरपुर, जहानागंज एवं थाना अतरौलिया के थाना प्रभारी को चेतावनी के साथ 30 दिवस का समय सुधार कर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की गई। यह प्रणाली कुल 30 बिंदुओं का समावेश कर उनपर अंक प्रदान कर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है।
नवंबर माह में बेहतर कार्य करने वाले तीन थाना प्रभारियों को एसपी ने किया सम्मानित
अंतिम तीन रैंक वालों को चेतावनी, 30 दिवस में सुधार के निर्देश
मुबारकपुर, मेंहनाजपुर व बिलरियागंज के थाना प्रभारी को एसपी ने किया सम्मानित