
अतरौलिया आशीष कुमार निषाद।। बता दे की स्थानीय क्षेत्र के महरुपुर कंपोजिट विद्यालय में बीती रात अराजक तत्वों ने विद्यालय के मुख्य गेट को धक्का देकर खोल दिए तत्पश्चात विद्यालय के अंदर प्रवेश कर कार्यालय, किचन,एन पी जी ई एल, जूनियर कार्यालय, स्टोर रूम समेत 6 कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा मध्यान भोजन बनाने का 4 बोरी चावल,2 बोरी गेंहूँ,2 भगौने, 2 बाल्टी, 2 पंखे, 5 प्लास्टिक की कुर्सी, आदि चुरा ले गए । सुबह जब अध्यापक विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के 6 कमरों का ताला टूटा है और अज्ञात द्वारा विद्यालय में लूटपाट की गई है। विद्यालय क्रिसमस की छुट्टी की वजह से बंद था आज खुलने पर विद्यालय में चोरी की घटना का पता चला। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रमजीत मिश्रा ने थाने पर लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।