आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में अपने घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर मिठाई विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना करीब 4:00 बजे भोर की बताई जा रही है। पुलिस को करीब सवा छह बजे सूचना मिली। मौके पर एसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ सिटी गौरव शर्मा समेत अन्य अधिकारी गण पहुंच गए थे। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 61 वर्षीय अजय प्रकाश मोदनवाल की शाहगंज कस्बा में ही दुकान और मकान है। घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर गोली मृत मिले हैं। मौके से तमंचा भी 315 बोर का बरामद हुआ है। घटना के पर्दाफाश को लेकर एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। एक टीम सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस को लेकर भी गठित की गई है।