चौराहा से हत्या के प्रयास में वांछित 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Blog
Spread the love

अहरौला थाना के गौरी पुलिया स्थित चौराहा से हत्या के प्रयास में वांछित 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
पीड़िता चन्द्रावती पत्नी कल्लू निवासी गौरी थाना अहरौला ने लिखित तहरीर दिया था कि 21 दिसम्बर को विपक्षी विकास पुत्र राम जियावन, चन्द्रकला पत्नी राम जियावन, चन्द्रा पुत्री राम जीयावन, ज्योती पुत्री राम जीयावन, रामकेवल पुत्र सलतन्ती, शनि पुत्र राम केवल, हरिश्याम पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम गौरी, जमीन के विवाद को लेकर चोरी चुपके निर्माण करने लगे व गाली – गलौज करने से मना करने पर जान से मारने की नियत से लाठी डण्डा ईँट पत्थर से मारने पीटने लगे। लड़की और लड़के की स्थिति नाजुक है। पीड़िता की तहरीर पर अहरौला थाना में मुकदमा अपराध संख्या 442 बटा 23 धारा 323 ,504 ,506 , 34, 307 आईपीसी के तहत विकास पुत्र राम जियावन समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि उपनिरीक्षक अहरौला पवन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मंगलवार को वांछित अभियुक्त विकास उर्फ गुलाबचन्द्र पुत्र रामजियावन, रामकेवल पुत्र सलतन्ती और शनि पुत्र रामकेवल निवासी गौरी थाना अहरौला को गौरी पुलिया स्थित चौराहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को भेज दिया।
1- हत्या के प्रयास में वांछित 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2- अहरौला थाना के गौरी की पुलिया स्थित चौराहा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

3 – गिरफ्तार 3 अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा न्यायालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *