ग्रामीणों ने ग्राम समाज की भूमि को जबरन कब्जा कर लिए जाने के मामले में एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के फूलपुर कोटा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पांडे का पूरा गांव के निवासी ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ग्रामीणों के अनुसार ग्राम समाज की भूमि पर जिस पर आम रास्ता है और लोगों का लगातार आना-जाना है उसे भूमि पर दबंग लोग फर्जी कागज बनाकर कब्जा कर रहे हैं।
चंद्रकला के अनुसार जिस रास्ते पर रामआसरे प्रजापति समेत अन्य के द्वारा कब्जा किया जा रहा है उसी सार्वजनिक रास्ते से वह लोग पीछे शौचालय की तरफ जाती है। जहां पर स्नान करती हैं और अन्य कार्य के लिए इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र है। वहीं रास्ते से आगे जाकर दुर्गा पूजा लक्ष्मी पूजा जैसे कई कार्यक्रम होते हैं। लेकिन अब इस रास्ते पर कब्जा किया जा रहा है। उनका एसपी से यही निवेदन है कि रास्ते को खाली कराया जाए। मौके पर पुलिस गई थी और रास्ता खाली कराने का भरोसा भी दी थी लेकिन इसके बाद पुलिस ने कहा कि वह निजी भूमि है।

फूलपुर थाना के जगदीशपुर पांडेय का पुरा के निवासी ग्रामीणों ने लगाई गुहार

एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से कार्रवाई को लेकर की मांग

सार्वजनिक रास्ते को कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिए जाने का लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *