थाना पवई में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 428 बटा 2023 धारा 3 बटा 1 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित 15 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त अनीस पुत्र रोजन अली निवासी नौहरा थाना दीदारगंज और थाना पवई पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 436 बटा 2023 धारा 3 बटा 1 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित 15 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त तबरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहूर निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर एवं थाना पवई में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 272बटा 2023 धारा 307 ,323, 427, 336, 351 आईपीसी में फरार चल रहे अभियुक्त अनीस पुत्र रोजन अली निवासी नौहरा थाना दीदारगंज के घर पर गुरुवार को डुगडुगी पिटवा पवई पुलिस ने दफा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया है । थानाध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि पवई थाना के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस बल के साथ फरार चल रहे तीनों अभियुक्तों के घर पर माननीय न्यायालय के आदेश पर दफा 82 के तहत डुगडुगी पिटवा कर नोटिस चस्पा की गयी है ।
1 – गैंगस्टर एक्ट के दो इनामिया व हत्या में एक फरार अभियुक्त के घर पर दफा 82 के तहत नोटिस चस्पा
2 -पवई पुलिस ने अभियुक्तों के घर नोटिस किया चस्पा
3 – न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर नोटिस किया चस्पा
कुल – 3 फोटो ,एक थाना का वीडियो