

आज़मगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के नरायनपुर में बहन को परीक्षा दिलाने जा रहे भाई की ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया। कप्तानगंज थाना के टहर किशुन देवपुर गांव निवासी दिवाकर कुमार 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष राम शनिवार को अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से राजकीय महिला महाविद्यालय समदी जा रहा था। अहरौला थाना क्षेत्र के नारायनपुर में जर्जर सड़क होने के कारण वह अपनी साइड से जा रहा था कि रोड के किनारे रखी गिट्टी में बाइक फिसल गई जिससे बाइक समेत वह ट्रक के नीचे चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी । उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में भर्ती कराया गया है, घटना से आक्रोशित ग्रामीण और क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव मौके पर पहुंचकर रोड को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। करीब शाम 4 बजे तक सड़क जाम रही। ग्रामीण जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की जीद पर अड़े रहे। उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को न्याय दिलाने एवं आर्थिक मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया।