

आजमगढ़ के पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने रविवार को दिन में 25000 रुपए के इनामी फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि वर्ष 2016 से दुष्कर्म के मामले में जमानत मिलने के बाद से फरार आरोपी नाम बदलकर उड़ीसा में रह रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से नोटिस जारी किया जा रहा था। जिसको की रविवार को दिन में सेंटरवा मोड से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि विपक्षी बबलू यादव पुत्र रामसकल यादव निवासी मोहनपुर थाना निजामाबाद वादी की नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया था। उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना धारा 363, 366, 376 आईपीसी पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ किया गया। लड़की को बरामद कर 15 अप्रैल 2014 को अभियुक्त बबलू यादव जमानत पर रिहा होकर फरार हो गया तथा न्यायालय में प्रस्तुत नही हो रहा था। तत्पश्चात न्यायालय द्वारा अभि0 बबलू यादव के विरुद्ध धारा 82 व 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी व जमानतदारो के खिलाफ वसूली वारण्ट जारी किया गया। न्यायालय के निर्देश के क्रम में बबलू यादव को गिरफ्तार कर जिला कारागार मे निरुद्ध किया गया। अभियुक्त पुनः जमानत पर रिहा होकर वर्ष 2016 से फरार हो चल रहा था। तथा तारिख पेशी पर उपस्थित नही हो रहा था।
उड़ीसा में छिप कर रह रहा वर्ष 2016 से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
निजामाबाद थाना क्षेत्र के सेंटरवां मोड़ से की गई कार्रवाई
दुष्कर्म के आरोप में मिली जमानत के बाद था फरार