

राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में भक्ति भावना चरम पर है। हर कोई इस शुभ अवसर पर मंदिर पहुंचना चाहता है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसकी चर्चा पूरे देश विदेश में हो रही है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक दृश्य के साक्षी बनने के लिए देश विदेश के कई लोग अयोध्या की ओर अभी से ही रूख कर रहे हैं। ऐसे में एक राम भक्त ने बेगूसराय से अयोध्या के लिए साइकिल से नंगे पैर यात्रा शुरू की है। उनका लक्ष्य है कि वह 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्धाटन समारोह में शामिल हो। नंगे पाँव साइकिल से अयोध्या तक के सफर पर निकले राम भक्त गुरुवार को आजमगढ़ के समीप सठियांव पहुंचे। मनीष कुमार ने कहा कि भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक दृश्य को देखना हर हिंदू का एक सपना है। इसीलिए वह अपने घर से अयोध्या साइकिल से जा रहे है।अपनी यात्रा के बाबत उन्होंने बताया कि वह लगभग 650 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अयोध्या पहुँचेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह केवल फल व पानी ही ग्रहण कर रहे है,उनका संकल्प है कि रामलला के दर्शन के उपरांत ही वह नमक ग्रहण करेंगे। उन्होंने नमस्ते बिहार को लेकर भी अपनी बात रखी।
बिहार के बेगुसराय से अनोखा रामभक्त साइकिल से निकला
नंगे पैर साइकिल से अयोध्या जाने के रास्ते में पहुंचा आजमगढ़
बताया अपना उद्देश्य, कहा 22 जनवरी तक वहीं अयोध्या में रहेगा