आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो पंचायत भवन के पास शनिवार को एक युवक को दबंग लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल युवक का नाम 25 वर्षीय मोहम्मद आरिफ है और वह मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया का निवासी है। मोहम्मद आरिफ के भाई जावेद ने बताया कि उसके भाई को पहले से ही दबंग लोग मारने की साजिश बनाए हुए थे। उसके लिए तैयारी भी किए थे। दबंगों ने पहले अमीलो पंचायत भवन के पास एक अन्य लड़के को गाली दी। जब उसका भाई मोहम्मद आरिफ ने इसका विरोध किया, तब मौका पाकर आरिफ को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया गया और उसको मृत समझकर सभी आरोपी फरार हो गये।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र अमिलो पंचायत भवन के पास मारपीट
युवक को दबंगों ने मारपीट कर किया जख्मी, जिला अस्पताल में भर्ती
घायल युवक को मृत समझकर सभी आरोपी मौके से फरार